2016 में हुआ था शुरू
एक नया सफ़र।
साथ आए थे कई नये चेहरे,
कुछ ड्रॉपर कुछ फ्रेशर।।
घर की दहलीज़ों से,
कइयों ने निकाले थे पहली बार कदम।
कौन जानता था,
होस्टल में मैं बन जाएगा हम।।
कइयों ने GATE, CAT, UPSC का ख्वाब सजाया,
कुछ ने अच्छी नौकरी के लिए दम लगाया।
सबको पर रैगिंग का खौफ़ सताया,
सीनियर्स ऐसा क्यों करते किसी को न बुझाया।।
बारिश ने की 1st Day खराब हमारी,
फिर आयी क्लब में induction की बारी।
कहीं किसी ने 9 pointer लाने का ठाना,
वहीं कुछ ने Club को अपना माना।।
वो Semester में रोज़ गाना बजाकर नाचना,
वो 3 बजे Carrom पर हाथ आज़माना,
वो Mini Militia का जमघट लगाना,
वो 7 lakes को explore करना,
वो Jungle से shortcut मारना,
था सबके लिए कुछ नया सा,
कुछ interesting, कुछ adventurous सा।।

FOYC में ब्रांचमेट्स को जानना,
वहीं Freshers’ में सीनियर्स को पहचानना,
मुमकिन नहीं कुछ कभी भी भूलना।।
समय का पहिया घूमा 2020 तक,
पार्टी लेने से पार्टी देने तक,
नोटबन्दी से तालाबन्दी तक।
किसने सोचा था जून की जुदाई,
मार्च में ही दस्तक दे जाएगी??
किसी ने गोवा तो किसी ने मनाली की ट्रिप थी बनाई,
क्या पता था 1 सुनामी सब पर पानी फेर जाएगी।।


एक अनोखे अद्वितीय सफ़र का यहाँ अंत हुआ,
सबकी इच्छायें मुकम्मल हो ये करता हूँ दुआ।।
ज़िन्दगी की भाग दौड़ में सब खो जाएंगे,
क्या पता फ़िर कब मिल पाएंगे।
यही सब Moments हमेशा याद आएंगे,
होंठों पे मुस्कान रहेगी पर आंखों से अश्रु ज़रूर छलक जाएंगे।।

–अनुभव कुमार चौधरी
कण वैद्युतिकी एवं दूरसंचार अभियंत्रण
सत्र-२०१६
This is life. We have all gone through the same way. Now, at least social media has made it possible to keep contacts with friends. In our tme, we almost lost contacts with most friends and now thanks to whatsapp and other platforms we have rejoined. So, enjoy young friends and cherish the unforgettable moments of college life. My best wishes to all of you
Arbind Kumar
1980 batch Metallurgy
LikeLiked by 1 person