14 सितंबर की संध्या को बी०आई०टी० परिसर में हिंदी दिवस मनाया गया। संस्थान की प्रतिनिधि पत्रिका तथा छात्र मीडिया निकाय 'सर्जना' द्वारा इस पावन पर्व के सम्मान में काव्य पाठ सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन की शुरुआत निदेशक महोदय एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा … Continue reading हिंदी दिवस २०२२
Tag: Hindi Diwas
श्रीमुख मंगल आदिदेव का जन-गण-मन के नायक जो करें वंदना सत्कर्मों से इस त्रिगुणी के हैं भावक जो वह श्रीमुख ही हिन्दी है इस को नमन करें हम ।। शीश नवा हम श्रीगणेश को उस भुव्यादिशक्तिकायज को शुचिता वाणी में जो बसती ललिता वाणी की कर्त्री को वह ललिता ही हिन्दी है इस को नमन … Continue reading हिंदी