“शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।” ~ सरदार वल्लभ भाई पटेल
सरदार पटेल के विचार किसी भी व्यक्ति में ऊर्जा व उत्साह भरने को परिपूर्ण है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बी. आई. टी. सिंदरी परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 31 अक्टूबर 2022 सुबह 10:30 बजे को किया गया। सभी छात्रों और प्राध्यापकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की स्मृतियों को याद और नमन किया।
परिसर के “मुख्य गेट” से परिसर के “क्लब ग्राउंड” तक के मार्ग में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रो. उपेंद्र प्रसाद, प्रो. एसपी मिश्रा, प्रो. पंकज राय, प्रो. जे एन महतो, प्रो. डी के तांती, प्रो. आर के वर्मा, प्रो. एन पी चौधरी, प्रो. सागराम हेमब्रॉम, प्रो. राजेन्द्र मुर्मू, प्रो. पीठो हांसदा, प्रो. बी डी जाधव, प्रो. विजय बेसरा आदि प्राध्यापक शामिल हुए। इनके अलावा परिसर के छात्रों ने बहुत उत्सुकता और उमंग के साथ कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।