वक्त है चुनाव का,
गर्म है मिज़ाज सभी का ।
कोई कहता मोदी जी आएंगे!!
तो कोई कहता बीजेपी वाले जाएंगे !!!
पर सच तो यही है,
इस चुनाव,एक बैच फिर से हमेशा के लिए चला जाएगा,
२k१५ बैच, रहेगा याद सभी को।
हर वो खूबसूरत लम्हा,
चाहे प्यार हो, मोहब्बत हो,
या हो दोस्तों की बीच की तकरार, किरकिरा और मल्लयुद्ध !
एक याद रह जाएगी,
छूट जाएगी एक तस्वीर उस ब्रांचबाज़ी की,
छूट जाएगी वो तस्वीर बच कर जंगलों में भागने की,
छूट जाएगी वो तस्वीर क्लबबाज़ी की,
छूट जाएगी एक तस्वीर सीनियर्स की पार्टियों और मस्तियों की ।
पर है यह बैच कुछ खास;
उन बदलावों के लिए,
जिसके साक्षी हैं हम ।
हर बदलते पाठ्यक्रम का,
नए हॉस्टल और व्याख्यान कक्ष के उद्घाटन का,
नए प्रशिक्षकों से विद्याग्रहण का,
रैगिंग फ्री वातावरण का,
बदलाव बेहतरी का ।
एक खास बैच है जाने को,
हाँ,है मौसम चुनाव का,
गर्म है मिज़ाज सभी का,
वक्त है, जिंदगी के सही रास्ते के चुनाव का ॥
अभिनव आनंद
असैनिक अभियंत्रण
सत्र २०१५