भारत को बढ़ाने के लिए, विद्या फैलाने के लिए
‘४९ में जन्मा बी आई टी, ज्ञान फैलाने के लिए ||
भारत को बढ़ाने के लिए, विद्या फैलाने के लिए,
हर प्रांत से आते हैं, सब युवा यह निश्चय लिए,
बी.आई.टी में सीखें कर्म, भारत को बढ़ाने के लिए ||
चारों ओर करें कर्म हम, होगा बी.आई.टी का नाम,
देश को दें चलने का ढंग, हर ओर फैला ज्ञान का रंग ||
आकाश-पाताल-समुद्र की, रिसर्च है इसमें,
तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना, एक लक्ष्य है सबमें ||
भारत को बढ़ाने के लिए, विद्या फैलाने के लिए,
४९ में जन्मा बी.आई.टी, ज्ञान फैलाने के लिए ||
Contributed by BITSAA