तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बी०आई० टी० सिंदरी में धात्विकी विभाग के प्रथम प्राध्यापक डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मेटेरियल साइंस के प्रचार एवं प्रसार के लिए दिनांक 13 दिसंबर को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें धनबाद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

इसी संदर्भ में सभी स्कूलों में जाकर प्रेलिम्स कराया गया था, जिसके परिणाम स्वरुप कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को बुधवार को बीआईटी सिंदरी बुलाया गया ।

चयनित प्रतिभागियों ने सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाया । तत्पश्चात संस्था के लेक्चर हॉल कांपलेक्स में द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा हुई, जिसमें सीनियर सेक्शन से 16 टीमें चयनित हुईं ।

तत्पश्चात देशपांडे ऑडिटोरियम में सुबह 10:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में सिंफर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ए० के० सिंह , बी० आई० टी सिंदरी वैद्युतिकी विभाग के प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद , धात्विकी अभियंत्रण के डॉक्टर बी एन राय , प्रोफेसर ए के रजक , प्रोफेसर अनिल प्रसाद , प्रोफेसर एस हेंब्रम एवं डॉ घनश्याम राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सभी महानुभावों ने अपने-अपने विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया।


अगली कड़ी में उन चयनित 16 टीमों के बीच रैपिड फायर राउंड हुआ, जिनमें से 6 टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ।
अंतिम चरण को 6 खंडों में बांटा गया , जिसमें सभी टीमों ने संतोषजनक प्रदर्शन दिया।
विजेताओं की सूची निम्नलिखित है-
जूनियर श्रेणी –प्रथम- नयनदीप कुम्भकार , झारखंड पब्लिक स्कूल
द्वितीय- मोहित बर्णवाल, आई. एस. एल. सुदामडीह
तृतीय – पुंकित कुमार, डी. ए. वी. कोयलानगर
सीनियर श्रेणी-
प्रथम- शिवशीश पांडेय, अम्बर कुमार ( आर.एस. वी.एम. धनसार)
द्वितीय- मो. अरशद जमाली, मो. कमर अफजल ( राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर)
तृतीय- रिया कुमारी, कनिका कुमारी ( सरस्वती विद्या मंदिर भूली)
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए IIM Student Chapter BIT Sindri के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई।